CBSE Previous year (2023) Questions with pointers - Class - X Hindi (Course B) - Sanchayan
कक्षा - 10 हिंदी (कोर्स - बी) की पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन (भाग 2) के गत वर्ष (2023) परीक्षा में आए प्रश्न (संकेत बिंदु सहित)
पाठ - 1 हरिहर काका
प्रश्न 1. हरिहर काका कहानी की पृष्ठभूमि ग्रामीण जीवन पर आधारित है, जिसमें पारिवारिक संबंधों के निःस्वार्थ प्रेम के स्थान पर बढ़ती स्वार्थ लिप्सा को दर्शाया गया है। क्या यह कहानी शहरी जीवन के यथार्थ को भी उजागर करती है ? तर्क सहित उत्तर दीजिए ।
उत्तर - * वर्तमान समय (आज के समय) में, स्वार्थ और लालच लगभग हर परिवार के संबंधों में अपनी जगह बनाते जा रहे हैं फिर चाहे वह ग्रामीण जीवन हो या शहरी जीवन ।
* आज के समय में संयुक्त परिवार टूटते जा रहे हैं। उनके स्थान पर एकल परिवार बन रहे हैं।
* आज का मनुष्य अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में व्यस्त हे और केवल अपने फ़ायदे के बारे में ही सोचता है।
*पारिवारिक संवेदना (प्रेम) के लिए कोई स्थान नहीं।
प्रश्न 2. 'आस्था के प्रतीक धर्मस्थान, मानव को जीवन में सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।'- 'हरिहर काका' कहानी के संदर्भ में इस कथन के पक्ष या विपक्ष में तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए।
उत्तर - * उपरोक्त कथन सही है परंतु हरिहर काका कहानी के संदर्भ में नहीं।
*ठाकुरबाड़ी, गाँववालों की धार्मिक आस्था का प्रतीक तो है परंतु वास्तव में वहाँ रहने वाले महंत और साधु-संत लोभी हैं। वे सभी हरिहर काका की ज़मीन हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चूकते ।
प्रश्न 3. हरिहर काका और टोपी शुक्ला दोनों ही भरे-पूरे परिवार से संबंधित होते हुए भी अकेले थे। दोनों के अकेलेपन के कारणों की समीक्षा कीजिए।
उत्तर - * दोनों अपनी भावनाएँ किसी से नहीं बाँटते थे।
*उन दोनों की भावनाओं को समझने वाला घर में कोई नहीं था।
* भरे - पूरे परिवार में रहते हुए भी दोनों के लिए किसी के पास समय नहीं था, सब व्यस्त थे।
*परिवार वालों का उपेक्षापूर्ण (बुरा) व्यवहार।
प्रश्न 4. हरिहर काका कहानी के आधार पर लिखिए कि कहानी के अंत में हरिहर काका की सुरक्षा में राइफ़लधारी पुलिस के चार जवान क्यों नियुक्त किए गए । हरिहर काका की वास्तविक सुरक्षा किसके द्वारा और कैसे की जा रही थी?
उत्तर - क्यों -
*हरिहर काका को अपने भाइयों और महंत जी से अपने प्राणों का डर था।
* साथ ही भाइयों को महंत से और महंत को भाइयों से खतरा था कि कहीं कोई फिर से हरिहर काका को बहला-फुसलाकर या ज़बरदस्ती उनकी ज़मीन को हथियाने की कोशिश न करे।
किसके द्वारा-
* महंत और हरिहर काका के भाइयों के प्रयासों से पुलिस के चार जवान हरिहर काका की सुरक्षा के लिए नियुक्त
कैसे-
* महंत और हरिहर काका के भाइयों द्वारा उनपर नज़र रखकर
प्रश्न 5. 'हरिहर काका कहानी पारिवारिक जीवन में घर कर चुकी स्वार्थपरता और हिंसा-प्रवृत्ति को बेनकाब करती है।' तर्कसंगत उत्तर दीजिए ।
उत्तर - हरिहर काका का परिवार, उनसे प्रेम की जगह केवल स्वार्थ और अपने हितों से बँधा था।
* हरिहर काका की ज़मीन हथियाने के लिए उनकी देखभाल और सेवा का दिखावा किया जा रहा था।
* ज़मीन का हिस्सा न मिलने के डर से भाइयों ने उन्हें शारीरिक यातना दी और मानसिक रूप से भी चोट पहुँचाई।
यह भी पढ़ें :-
पाठ - 2 सपनों के - से दिन
प्रश्न 1. सपनों के - से दिन पाठ में वर्णित 'ओमा' जैसा व्यक्तित्व कभी भी अनुकरणीय क्यों नहीं हो सकता?
उत्तर - * 'ओमा' एक अनुशासनहीन छात्र था, जिसकी पढ़ाई - लिखाई में कोई रुचि नहीं थी।
* उसकी बातें, उसका गालियाँ देना, बात करने का तरीका, लड़ना - झगड़ना - इन बुराइयों के साथ वह एक अच्छा छात्र नहीं बन सकता था और उसका ऐसा व्यक्तित्व, भविष्य में उसे एक अच्छा नागरिक बनाने में सबसे बड़ी बाधा था।
प्रश्न 2. सपनों के - से दिन पाठ के आधार पर लिखिए कि मास्टर प्रीतमचंद जैसे अध्यापकों को मुमत्तुल किए जाने को आप कहा तक उचित मानते हैं और क्यों ? पक्ष या विपक्ष में तर्क पूर्ण उत्तर दीजिए।
उत्तर - * मास्टर प्रीतमचंद को मुअत्तल किया जाना (नौकरी से निकाला जाना) उचित नहीं है।
* स्वभाव से वे कोमल थे परंतु छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए कठोर दंड दिया करते थे।
* उन्हें उचित चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना उचित था क्योंकि वे एक अच्छे अध्यापक थे।
प्रश्न 3. सपनों के-से दिन पाठ में बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए माता-पिता, भाई-बहन और अध्यापकों द्वारा मार-पीट करने का ज़िक्र आया है। वर्तमान समय में इसमें क्या परिवर्तन आया है? आपकी दृष्टि में कौन-सा तरीका अधिक बेहतर है?
उत्तर - परिवर्तन -
* कठोर शब्द और शारीरिक दंड अब अपराध माना जाता है।
* कानूनी तौर पर इस पर रोक
* अनुशासन में रखने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीकों का प्रयोग किया जाता है - जैसे- बच्चों की प्रशंसा करना, उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करना आदि ।
* खेल - खेल में, नई तकनीकों का प्रयोग करके सिखाने पर ज़ोर।
* वर्तमान समय में अपनाया जाने वाला तरीका बेहतर - बच्चे बिना डर के, पूरे मन (लगन) के साथ सीखते हैं।
प्रश्न 4. 'सपनों के से दिन' पाठ में बच्चों को स्कूल जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था, क्यों? कारण सहित उत्तर स्पष्ट करते हुए बताइए कि स्कूल जाने के संबंध में आपका क्या अनुभव है?
उत्तर - क्यों पसंद नहीं था-
* मास्टरों द्वारा पिटाई का भय
* नई कक्षा में नए पाठ्यक्रम और नई पुस्तकों को पढ़ने की कठिनाई।
*माता-पिता द्वारा शिक्षा की अहमियत न समझना।
* अनुशासन अधिक था, बच्चों की खेलकूद में अधिक रुचि थी।
अपना अनुभव-
*अनेक क्रियाकलाप करवाए जाने के कारण रुचि बनी रहती है।
* अब अध्यापकों द्वारा मार नहीं पड़ती।
प्रश्न 5. 'वर्तमान में विद्यालयों में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता को देखते हुए मास्टर प्रीतमचंद जैसे अध्यापकों की आवश्यकता है।' इस कथन से सहमति या असहमति के संबंध में अपने तर्कसम्मत विचार लिखिए ।
उत्तर - असहमत -
* जिस प्रकार की क्रूर सज़ा मास्टर प्रीतम देते थे, वर्तमान समय में विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता को काबू में करने के लिए उस तरह की सज़ा अब काम नहीं करेगी।
*इससे बच्चों में आक्रोश बढ़ेगा। वे और अधिक गलत काम करेंगे।
*विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता को कम करने के लिए अब अध्यापकों को उनकी मानसिकता को समझने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
पाठ - 3 टोपी शुक्ला
प्रश्न 1. इफ़्फ़न का अपनी दादी से विशेष लगाव होने के क्या कारण थे ? 'टोपी शुक्ला' कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - * दादी के अलावा घर के सभी सदस्य - अब्बू, अम्मी, बाजी का उसे डाँटते थे ।
* छोटी बहन उसकी कॉपियों पर तस्वीरें बनाकर उसे तंग करती थी।
* दादी के साथ बिताए समय में, उनसे कहानियाँ सुनकर उसे सुकून मिलता था।
*दादी की बोली, उनके बोलने के तरीके से लगाव था।
* दादी हमेशा उससे प्यार से बात करतीं, औरों की तरह डाँटती नहीं थी।
प्रश्न 2. 'टोपी शुक्ला' पाठ के नायक टोपी शुक्ला की परेशानियों को देखते हुए आप शिक्षा- व्यवस्था में किस तरह के सुधार लाना चाहेंगे?
उत्तर - * किसी छात्र के फ़ेल हो जाने पर उसके फ़ेल होने के कारण को जानने का प्रयास किया जाए और अगर संभव हो तो उसे अगली कक्षा में भेज कर पिछली कक्षा की परीक्षा दोबारा देने का अवसर दिया जाए।
* उस कक्षा की उसकी अन्य परीक्षाओं का परिणाम (result) भी देखा जाए। यदि अंकों में अचानक गिरावट आई है तो समस्या की जड़ तक जाने का प्रयास किया जाए।
* बीमार होने की स्थिति में भी पिछले परिणामों को देखा जाए।
प्रश्न 3. टोपी शुक्ला कहानी के आधार पर लिखिए कि कहानी का प्रमुख पात्र टोपी अपने बड़े भाई मुन्नी बाबू से क्यों चिढ़ता था। टोपी के साथ मुन्नी बाबू द्वारा किए गए व्यवहार को आप कितना उचित मानते हैं ? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
उत्तर - * टोपी को मुन्नी बाबू से बड़े भाई जैसा कोई प्यार और सहयोग कभी नहीं मिला।
*मुन्नी बाबू ने टोपी पर झूठा आरोप लगाया कि वह कबाब खा रहा था, इस कारण टोपी को मार पड़ी।
* मुन्नी बाबू का टोपी को हर समय नीचा दिखाना (फ़र्स्ट आने पर, फेल होने वाले टोपी को सारे घर वालों ने सुनाया)
मुन्नी का व्यवहार -
* बड़े भाई से प्रेम और सहयोग न मिलने के कारण टोपी का उससे चिढ़ना स्वभाविक है।
* मुन्नी बाबू के कारण उसे अपने घर में सभी से उपेक्षा (बुरा व्यवहार) मिलती थी।
प्रश्न 4. इफ्फ़न के पिता के तबादले के बाद टोपी शुक्ला का कोई और मित्र क्यों नहीं बन सका? इसका उसके बालमन पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर - मित्र न बनने के कारण-
* कोई उसकी भावनाओं को नहीं समझता था।
* पड़ोस में आए कलेक्टर साहब के बच्चों का बुरा व्यवहार।
* स्कूल में बच्चों और अध्यापकों द्वारा अपमानित होना।
बालपन पर प्रभाव -
* टोपी का भावनात्मक रूप से कमज़ोर होना।
* अपने मन की बात किसी से न कहना ( अंदर - अंदर घुटने लगा )।
* अकेलेपन का शिकार होना।
प्रश्न 5. टोपी शुक्ला अपनी दादी को नापसंद क्यों करता था ? पाठ के आधार पर लिखिए ।
उत्तर - *दादी का टोपी के प्रति कठोर और उपेक्षात्मक व्यवहार होना।
* दादी द्वारा टोपी और उसकी माँ की बोली का मज़ाक उड़ाना।
* दादी के कारण ही उसे अपनी माँ रामदुलारी से अक्सर डाँट-फटकार पड़ना।
*दादी के साथ कोई भावनात्मक संबंध न होना।